KNEWS DESK- नूंह में शोभायात्रा दोबारा निकालने पर एक बार फिर तनाव का माहौल हो गया है। सावन के लास्ट सोमवार को यात्रा निकालने पर हिंदूवादी संगठन अड़े हैं। विश्व हिन्दू परिषद के रुख को देख प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा जारी कर दी है। साथ ही इंटरनेट सेवा और बल्क SMS पर भी 28 अगस्त तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही नूंह में सभी स्कूल और कॉलेज व बैंक सेवाएं भी 28 अगस्त को बंद कर दी गई है।
आपको बता दें कि ह हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठन एक बार फिर से शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं हिंदू संगठनों ने कहा है कि उन्हें शोभायात्रा के लिए प्रशासन की इजाजत की जरूरत नहीं है। डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बाताया है कि हथियार लेकर चलने व सार्वजनिक जगहों पर 5 या इससे अधिक लोगों के जुटने पर बैन लगाया है। इसके साथ ही DC ने कहा हा कि जिले में किसी भी प्रकार के तनाव और बाधा या व्यक्तियों को चोट लगने या सार्वजनिक शांति व सौहार्द में बाधा उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए यह आदेश पारित किए गए हैं। पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा है। पुलिस ने मामन खान को 30 अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए है। कहा जा रहा है कि विधायक की संलिप्ता पर ये पूछताछ की जाएगी। शासन की अपील पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुमे की नमाज मस्जिदों की बजाय अपने घरों पर ही पढ़ी है।
जिले में शांति बनाए रखने की गई अपील
जानकारी के लिए बता दें कि प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर जुमे की नमाज घरों में ही पढ़ने की अपील की थी। तो वहीं लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है। इधर प्रशासन द्वारा जिले में पर RAF और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनात किया गया है और साथ ही जिले में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… हरियाणा : नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सीएम ने दिया बड़ा बयान, कहा-मंदिरों में जलाभिषेक कर सकते हैं श्रद्धालु