क्या है हलाल टूरिज्म, ये देश हैं इसमें शामिल, क्या हैं इसके नुकसान?

KNEWS DESK- मुस्लिम देशों में अब एक मांग काफी बढ़ रही है और ये मांग है ‘हलाल हॉलीडे’। क्या आप जानते हैं कि हलाल टूरिज्म क्या होता है और इसमें क्या- क्या शामिल है और इसके क्या नुकसान हैं।

क्या होता है हलाल टूरिज्म?

सबसे पहले तो आप हलाल का मतलब समझिए हलाल एक अरबी शब्द है। जिसका मतलब है जायज। ये केवल खाने के मामले में लागू नहीं होता, बल्कि दवाओं से लेकर कपड़ों-लत्तों पर भी और लाइफस्टाइल पर भी लागू होता है। जैसे शराब-सिगरेट न पीना और किसी भी तरह से इस्लामिक परंपराओं को चोट न पहुंचाना। हलाल हॉलीडे भी इसी का हिस्सा है। इसकी शुरुआत डेस्टिनेशन यानी आप कहां जा रहे हैं, वहीं से हो जाती है. आमतौर पर मुस्लिम आबादी वाले देशों के टूरिस्ट स्पॉट इसमें शामिल होते हैं. लेकिन ये यहीं तक सीमित नहीं, अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड और इटली में भी हलाल फ्रेंडली डेस्टिनेशन बनाए जा चुके. यानी दुनिया के लगभग सभी देश अपने यहां ऐसे स्पॉट्स बना चुके, जहां मुस्लिम सैलानी घूमने के लिए आएं तो किसी तरह की असुविधा न हो। ये स्पॉट्स इस तरह से बनाए जाते हैं, जो इस्लामिक मान्यताओं को चोट न पहुंचाएं।

ये सब है इसमें शामिल

होटल या रिजॉर्ट जहां भी मुस्लिम ठहर रहे हों, वो मुस्लिम फ्रेंडली होना चाहिए। ये हलाल जीवनशैली को सपोर्ट करता हो, जैसे वहां हलाल फूड ही मिलता है। अल्कोहल नहीं परोसा जाता. साथ ही पुरुषों और स्त्रियों के लिए अलग-अलग स्विमिंग पूल होते हैं। यहां तक कि प्राइवेट बीच भी होते हैं ताकि धार्मिक सोच को भी चोट न पहुंचे, और टूरिस्ट छुट्टी का लुत्फ भी ले सकें। होटलों में प्रेयर रूम का भी इंतजाम होता है।

अब हो रहे ये बदलाव

होटल इंडस्ट्रीज हलाल टूरिज्म के चलन के मुताबिक बदलाव भी कर रही हैं. बड़े होटल प्राइवेट पूल से लेकर प्राइवेट लिफ्ट तक लगवा रहे हैं। ये ऐसे होते हैं जो सीधे कमरे के सामने खुलें ताकि महिलाओं की अनजान पुरुषों से मुठभेड़ न हो. कई तरह की वेबसाइट्स हैं, जो हलाल बुकिंग्स में मुस्लिम सैलानियों की मदद करती हैं. इन वेबसाइट्स में ऑपशन होता है कि घूमने वाले लोग कितनी सुविधाएं या कितनी छूट चाहते हैं, उसी हिसाब से विकल्प सुझाया जाता है।

ये होते हैं नुकसान

हलाल टूरिज्म के लिए देश और टूरिज्म इंडस्ट्री दोनों तैयार हो रही है, लेकिन इसके अपने नुकसान भी हैं।वाला साबित हो सकती है. या फिर ये भी हो सकता है कि जो शहर या रिजॉर्ट खुद को हलाल-फ्रेंडली घोषित कर दें, उनके यहां बाकी धर्मों को मानने वाले आने से हिचकने लगें। इंडोनेशिया के कुछ शहरों पर स्टडी की। इसके नतीजे इसी तरफ इशारा करते हैं।

About Post Author