KNEWS DESK… 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल गठजोड़ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए नजर आए.
दरअसल आपको बता दें कि शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कि पंजाब में अगले 6 महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी व ‘आप’ एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं, वे चाहे भाजपा को भी साथ जोड़ लें, लेकिन चुनाव तो अकाली दल ही जीतेगा। उन्होंने भाजपा पर बड़े भाई वाले बयान पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा कहती है पंजाब में बड़ा भाई बनना है, ”बनातें हैं तुम्हें पंजाब का बड़ा भाई” सुखबीर बादल ने आगे कहा कि भाजपा व अकाली दल का कोई गठजोड़ नहीं हो रहा है। अकाली दल अकेला लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी चोर इकट्ठे हो गए हैं।