कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने जारी की लिस्ट,39 नेताओं को मिली जगह,जानें कौन-कौन शामिल

KNEWS DESK- इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव एंव आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है। कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी हो गई है। जिसमें कुल 39 कई बड़े सदस्यों को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में राहुल गांधी,सोनिया गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे समेत कुल 39 नेताओं को शामिल किया गया है।  इस कार्य समिति में आनंद शर्मा व शशि थरूर समेत G-23 के कई सदस्यों को हिस्सा मिला है जो कांग्रेस से नाराज थे। CWC का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था। कांग्रेस में निर्णय लेने वाली ये सबसे बड़ी समिति है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि पुरानी वाली कमेटी से इस नई कमेटी में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। सूची लागू होने से पहले बीते कई माह तक बैठकों का दौर चला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी एंव कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के साथ कई बैठकें कीं है।

About Post Author