दिल्ली विधानसभा सत्र : आप विधायकों ने लगाए नारे, “मोदी तेरे राज में मणिपुर जल गया आग में”

KNEWS DESK… दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन मणिपुर हिंसा पर चर्चा शुरू होते ही सदन अचानक ‘मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में’ के नारों से गूंज उठा. मणिपुर मामले पर चर्चा की शुरुआत होते ही आम आदमी पार्टी और भाजपा के विधायकों के बीच जमकर हंगामा मचाया. आप के विधायक दुर्गेश पाठक ने इस मामले पर चर्चा शुरू की थी. दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप मणिपुर पर भी संसद में चर्चा नहीं करते. यहां विधानसभा में भी चर्चा नहीं करने देते हैं, तो चर्चा कहां की जाएं. आप कहते हैं कि मणिपुर कोई विषय नहीं है.

दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में मणिपुर​ हिंसा पर चर्चा के दौरान हंगामे के बीच भाजपा के जितेंद्र महाजन सहित चार विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया है. चारों को सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा का विरोध करने और हंगामा करने की वजह से स्पीकर ने बाहर निकाला है. मणिपुर के मामले पर आप विधायक दुर्गेश पाठक अपनी बात रख रहे हैं. दूसरी तरफ मणिपुर में केंद्र की नाकामी के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक नारे लगा रहे हैं. आप विधायक सदन में मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में, नारे लगा रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. मणिपुर के मामले पर सदन में बहस जारी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सदन को संबोधित करने के लिए चार बजे पहुंचने की सूचना है. जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल मणिपुर हिंसा पर भी बोलेंगे. दूसरी तरफ भाजपा के सदस्य सदन के अंदर मणिपुर हिंसा पर चर्चा का विरोध कर रहे हैं.

About Post Author