उत्तराखंड, देहरादून : भारी वर्षा से प्रदेश का आपदा से उभरना मुश्किल दिख रहा है। जगह-जगह सड़क सड़क धंसाओ होना और भवनों को भी भारी क्षति पहुंच रही है।देहरादून के विकास नगर में भारी बारिश के चलते कई सारे भवन धंसने लगे हैं। विकासनगर के जाखन गांव में भू धंसाव की जद में कई भवन भी आ गए। दस आवासीय भवन भू धंसाव की चपेट में आ गए। वही दस अन्य भवनों में दरारें पड़ गई। दरारें एक फीट तक की चौड़ी हैं।
जान बचाकर घरों से निकले लोग
बीते दिन विकास नगर के जाखन गांव में दरारें पड़ने लगी। ऐसे में लोग जान बचाकर घर उसे बाहर निकले।इसके बाद दस भवन ढह गए। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। जिन लोगों के घर ढह गए हैं उनको स्कूलों व पंचायत भवनों में ठहराया गया है। इस आपदा से लोग दहशत में आ गए हैं उनके द्वारा बताया गया कि सबसे पहले गांव के ऊपर सड़क पर दरार पड़ी, जो धीरे-धीरे गांव की और बढ़ने लगी। इसके बाद पूरा गांव इसकी चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने बताया कि मकान धसने के दौरान लोगों को इतना भी समय नहीं मिला कि वह मकानों से सामान बाहर निकाल सकें। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है। कहा की भूवैज्ञानिक ही इस भू धंसाव के कारण का स्पष्टीकरण कर सकते हैं।