KNEWS DESK- Poco स्मार्टफोन कंपनी ने अभी अपना 5g बाजार में पेश किया था| फोन को काफी कम कीमत में filpkart पर पेश किया गया था और फोन का स्टॉक 15 मिनट में ही खत्म हो गया था| यह स्मार्टफोन बड़ी FHD+ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5G सपोर्ट के साथ Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। आइए विस्तार में बताते हैं |
Poco M6 Pro 5G की कीमत
Poco M6 Pro 5G की कीमत 10,999 रुपये है। 4 GB RAM और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। poco ने ट्विट कर बताया कि POCO M6 Pro5G को फ्लिपकार्ट पर पूरी तरह बिकने में बस 15 मिनट का समय लगा| एडवांस टेक्नोलॉजी की खोज जारी है – अगले कदम पर ध्यान रखें। ज्यादा अपडेट और रीस्टॉक के लिए बने रहें। POCOM6Pro5G के रिसपॉन्स के लिए धन्यवाद। इस ट्वीट से अनुमान है कि Poco M6 Pro 5G जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा |
Poco M6 Pro 5G के फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.79 इंच की पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जिसका Full HD+ रेजोल्यूशन और 550 निट्स तक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज के लिए 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। वर्चुअल रैम के साथ 6GB एक्स्ट्रा रैम बढ़ाई जा सकती है।
फोन के कैमरा सेटअप के बारे में बात की जाये तो Poco M6 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन का बैटरी बैकअप 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 5g स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Poco M6 Pro 5G में वाई-फाई 5, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर, ब्लूटूथ और 5G सपोर्ट दिया गया है।