KNEWS DESK- पंजाब के खडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने 4 अगस्त को संसद में एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है| जो शादियों में होने वाले फिजूल खर्चों पर रोक लगा सके|
सदन में पेश किए गए इस बिल के मुताबिक शादियों में आने वाली बारात में सिर्फ 50 लोग ही शामिल होंगे| इसके साथ शादी में 10 से ज्यादा पकवान नहीं परोसे जाएंगे| इसके अतिरिक उपहार में 2500 से ज्यादा नहीं दिया जाएगा|
Introduced Private Members Bill "Prevention of Wasteful Expenditure on Special Occasions Bill". HIGHLIGHTS
Not more that 50 people in BaratNot more than 10 dishes to be served
Not more than Rs 2500 in Shagan or Gifts
Will help in improving sex ratio
No more foeticide@IYC pic.twitter.com/jyq4wY3rSN
— Jasbir Singh Gill MP official account (@JasbirGillKSMP) August 4, 2023
आपको बता दें कि इस बिल का मुख्य कारण यही कि शादी में होने वाले फालतू खर्चों को रोक दिया जाए| इस बिल का एक प्रावधान ये भी है कि शादी में गिफ्ट लेने की जगह गरीबों, जरूरतमंदों, अनाथों या समाज के कमजोर वर्गों को इसकी राशि दान में दी जाए| जसबीर सिंह गिल ने यह बिल जनवरी 2020 में पेश किया था|
कांग्रेस सांसद ने ये बिल पेश करने की वजह बताते हुए कहा कि उनका मकसद फिजूलखर्ची वाली शादियों की संस्कृति को खत्म करना है, क्योंकि यह लड़की के परिवार पर बहुत बोझ डालती है| जसबीर सिंह ने आगे कहा, मुझे ऐसी कई घटनाओं के बारे में पता चला जिसमें लोगों को अपनी बेटियों की शादी के लिए अपनी जमीनें और घर तक बेचने पड़े हैं या फिर बैंक से लोन लेना पड़ा है|