मानसून सत्र : अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में 8 अगस्त से शुरू होगी चर्चा, पीएम मोदी जानिए किस दिन देंगे जवाब?

KNEWS DESK… संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मामले को लेकर अभी तक हंगामेदार रहा है. आज भी लोकसभा औऱ राज्यसभा में सत्र की शुरूआत मणिपुर हिंसा को लेकर हुई. इस दौरान विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 8 अगस्त को बहस की जाएगी और 10 अगस्त को पीएम मोदी जवाब देंगे.

दरअसल आपको बता दें कि विपक्ष लगातार मणिपुर मामले को संसद के अंदर पीएम मोदी के बयान की मांग करते हुए हंगामा काट रहा है। जिसके लिए विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया किया। जानकारी के लिए बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव संसद में 26 जुलाई को पेश किया गया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस पर चर्चा करने में इतनी देरी क्यों की जा रही है.

यह भी पढ़ें… जौनपुर : मोहर्रम के जुलूस में लगे देश विरोधी नारे, वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को पहले चेक करते हैं कि इसमें 50 से अधिक सांसदों का समर्थन है या नहीं. वहीं, जब ऐसा होता है तो अध्यक्ष के पास ये अधिकार होता है कि वो आने वाले 10 कार्यदिनों के अंदर इस पर चर्चा करवाएं. अब नियम के अनुसार देखें तो 8 अगस्त को जब चर्चा होगी तो वो 9वां दिन होगा.

यह भी पढ़ें… ज्ञानवापी मामले पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, कहा-दोनों पार्टियों की सोची-समझी साजिश

About Post Author