रिपोर्ट-अरविंद दुबे
सोनभद्र। सोनभद्र मैं डायरिया का प्रकोप बढ़ने से हड़कंप मच गया है डायरिया के प्रकोप से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई तो वही 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए ग्रामीणों की मदद से बीमार लोगों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है यह पूरा मामला चोपन विकासखंड के पटवध गांव का है गांव में डायरिया का प्रकोप होने से ग्रामीण दहशत में है
दरअसल आपको बता दें कि चोपन विकासखंड के पटवध गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और वही 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों की स्थिति गंभीर बनी हुई है सभी बीमार ग्रामीणों को चोपन समुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है डायरिया का प्रकोप बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है तो वही स्वास्थ्य महकमे की पोल खोल कर रख दी है बड़े-बड़े दावे करने वाले स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी डायरिया जैसी गंभीर बीमारी को लेकर सिर्फ कागजों में ही अपना कोरम पूरा कर लेते हैं हालांकि जब इस बात की जानकारी सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हुयी तो वह आनन-फानन में चोपन सामुदायिक अस्पताल में मरीजों को देखने पहुंच गए और पटवध गांव जाकर भी लोगों से बीमारी को लेकर बातचीत की।
सोनभद्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ने से एक बच्चे की मौत और 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों हालत खराब हो जाने से चोपन ब्लाक सहित आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीण दहशत में हैं। पिछड़ा इलाका होने की वजह से स्वास्थ सुविधा समय पर न मिल पाने व स्वास्थ्य टीम द्वारा समय-समय पर जागरूक ना करने का नतीजा है कि ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है बताते चलें कि प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समय-समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता है लगभग 3 माह पूर्व सोनभद्र दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोनभद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल देखने के बाद तत्कालीन सीएमओ को निलंबित करने की कार्रवाई भी कर चुके हैं इसके बावजूद भी सोनभद्र के हालात अभी भी नहीं सुधर पाए हैं।