टी20 विश्व कप को लेकर अहम जानकारी, इस दिन शुरू हो सकता है टूर्नामेंट?

KNEWS DESK- टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। अगले साल खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून के महीने में खेला जा सकता है। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले 2022 में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड की टीम फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी। वहीं टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था।

T20 World Cup 2024 may played between 4 to 30 June in West Indies and USA know details T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप को लेकर सामने आई अहम जानकारी, जानें कब शुरू हो सकता है टूर्नामेंट?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 का टी20 विश्व कप 4 से 30 जून के बीच खेला जा सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि विश्व कप की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और अमेरिका करेगा। वर्ल्ड कप 10 वेन्यू में खेला जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया कि आईसीसी ने इस हफ्ते अमेरिका में कुछ चुने हुए वेन्यू का निरीक्षण किया. ऐसा पहली बार होगा कि अमेरिका कोई ग्लोबल टूर्नामेंट होस्ट करेगा।

क्षेत्रीय क्वालिफायर से पहले ही 12 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया था। इसमें मेज़बान वेस्टइंडीज़ और अमेरिका शामिल है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमें- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हैं। वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार का टी20 विश्व कप पिछले दो संस्करणों के मुकाबले अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले दो संस्करणों में पहले चरण के बाद सुपर-12 आता था लेकिन 2024 में खेले जाने वाले विश्व कप में 20 टीमों को पहले चरण के लिए 5-5 के ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-8 की टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांट जाएगा, जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

About Post Author