उत्तराखंड, देहरादून : देहरादून आइएसबीटी का संचालन करने वाली कंपनी रैमकी के अनुबंध खत्म होने के बाद संचालन एमडीडीए के हाथ में आ गया है। अब आइएसबीटी का संचानल एमडीडीए करेगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत साल 2003 में आइएसबीटी का संचालन हैदराबाद की रैमकी नाम की कम्पनी को दिया गया था जिसका अनुबंध बीस साल का था। बीते बुधवार को ये अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद अब आइएसबीटी का संचालन एमडीडीए ने अपने हाथ मे ले लिया है।
परिवहन निगम कर रहा संचालन की मांग
दरअसल आइएसबीटी का संचालन परिवहन निगम को ही दिया जाना था। लेकिन फिर शासन के द्वारा इसे एमडीडीए को दे दिया गया। पूर्व में आइएसबीटी का संचानल कर रही रैमकी कंपनी पर एमडीडीए के 13 करोड़ रूपये देय भी हैं। इसलिए एमडीडीए पहले इस रकम को कंपनी से वसूल करेगा, साथ ही आइएसबीटी के सुन्दरीकरण का भी काम करेगा। जिसके तहत एक मिनी मॉल भी बनाया जाना है। जिसके बाद इसका संचालन का स्वामित्व परिवहन निगम को सौंपा जा सकता है। वहीं आइएसबीटी के संचालन को लेकर उत्तराखण्ड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने शासन को उन्हें इसका स्वामित्व देने की मांग रखी है। नया राज्य बनने तीन वर्ष बाद साल 2003 में आइएसबीटी को बनवाया गया था। जिसमें शासन ने इसके संचालन का अनुबंध रैमकी कंपनी से बीस साल के लिए किया था। लेकिन कंपनी पर इसकी देखरेख में लापरवाही के आरोप भी लगते रहे हैं।