KNEWS DESK… पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित इस समय सीएम भगवंत मान के साथ सवाल-जबाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में भ्रष्ट्राचार मामले को लेकर एक मामला खड़ा हो गया है। जिसे लेकर कांग्रेस नेता राजा वड़िंग ने राज्यपाल को ट्वीट कर लिखा है कि विनम्र आग्रह है कि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित उन सभी नामों को सार्वजनिक करें जिनके खिलाफ उन्हें शिकायतें मिल रही हैं।
I urge H.E. Governor #Punjab Shri Banwarilal Purohit ji to make public all the names that he is receiving complaints against. Also, it’s my humble request, if he really thinks that the state agencies are attempting to sabotage the working and are incompetent to take action in the… pic.twitter.com/9ueQWDAWzJ
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) July 26, 2023
दरअसल आपको बता दें कि राजा वड़िंग ने इसी केस वह विनम्र अनुरोध करते हैं, अगर वास्तव में वह सोचते हैं कि राज्य एजेंसियां कामकाज में तोड़फोड़ करने की कोशिश कर रही है और मामलों में कार्रवाई करने में असमर्थ हैं तो उनके पास मामले पर कार्रवाई करने, सच्चाई का पता लगाने और आरोपियों को सजाएं दिलाने की संवैधानिक शक्ति और स्थिति है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों राज्यपाल ने सीएम को एक पत्र लिखा था कि राज्य में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं जिसके चलते राजा वड़िंग ने ट्वीट के जरिए राज्यपाल को घेरा है। इसके अलावा राज्यपाल ने 19 व 20 जून को बुलाए गए सत्र को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि 19-20 जून को जो सेशन बुलाया गया था वह गैर-कानूनी है। राज्यपाल ने सीएम को सभी पत्रों का जवाब जल्द से जल्द देने की बात कही की थी। इस सेशन के दौरान सीएम ने चार बिलों को लेकर प्रस्ताव पास किया था जिसके लिए राज्यपाल की मंजूरी मांगी थी और राज्यपाल ने इन बिलों पर मंजूरी देने से साफ इंकार कर दिया है।