उत्तराखंड, देहरादून : यूकेडी में चल रही कलह बीते दिन भी जारी रही। बीते दिन यूकेडी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारी पार्टी के कार्यालय पहुंचे साथ ही स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करी। ऐसे में पार्टी से निष्काषित शिवप्रसाद सेमवाल गुट ने भी कार्यक्रम में भाग लेने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें बाहर ही पुलिस के द्वारा रोक दिया गया। मौके पर निष्काषित सदस्यों द्वारा उपद्रव की संभावना को देखते हुए सुबह से ही कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनाद था। ऐसे में कार्यालय में जबरन घुसने की कोशिश करते निष्काषित सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
निष्काषित सदस्यों ने कार्यालय के बाहर लगाये नारे
बीते दिन उत्तराखण्ड क्रांति दल की स्थापना के मौके पर पार्टी से निष्काषित सदस्यों को कार्यालय में चल रहे कार्यक्रम से बाहर रखा गया। वहीं पार्टी में कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल तैनाद रहा। ऐसे में निष्काषित सदस्यों ने कार्यालय के भीतर घुसने की व कार्यक्रम में शामिल होने की कोशिश करी लेकिन पुलिस बल ने उन्हे रोक दिया। ऐसे में उन्होने कार्यालय के बाहर ही प्रदर्शन किया और इसके विरोध में नारे भी लगाए। जबरन घुसने की कोशिश करने पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद निजी मुअलचे पर छोड़ दिया गया।