KNEWS DESK… पंजाब के युवाओं के लिए पंजाब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने युवाओं को इंग्लिश में पारंगत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए इंग्लिश फाॅर वर्क प्रोग्राम के तहत उच्च विभाग औऱ ब्रिटिश काउंसिल के बीच M. O. U. साइन किया है।
यह भी पढ़ें… दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट को देख भड़क उठे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस, दे डाली चेतावनी
दरअसल आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने युवाओं के लिए एक औऱ बड़ा कदम उठाते हुए इंग्लिश फाॅर वर्क प्रोग्राम के तहत उच्च विभाग औऱ ब्रिटिश काउंसिल के बीच MOU साइन किया है। इंग्लिश फॉर वर्क प्रोग्राम से पंजाब के नौजवान वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए अंग्रेजी में माहिर बनेंगे। M. O. U. के तहत मुफ्त अंग्रेजी ट्रेनिंग के लिए उच्च शिक्षा विभाग पहले बैच में 5000 विद्यार्थियों का चयन करेगा।
यह भी पढ़ें… मणिपुर हिंसा : महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो जिस फोन में किया गया था रिकॉर्ड पुलिस ने किया बरामद