KNEWS DESK… मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 19 जुलाई को वायरल हुआ है. यह घटना मणिपुर की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई की बताई जा रही है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश भरा हुआ है. घटना मणिपुर सीएम ने कहा है कि राज्य में इस तरह के सैकड़ों केस दर्ज हैं. ‘डेली वायलेंस हो रहा है. बहुत सारे लोग मारे गए हैं.इसीलिए यहां इंटरनेट पर बैंन किया गया है.’
दरअसल आपको बता दें कि मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है जिसको समाप्त कराने के लिए सरकार की तरफ से कई बार प्रयास किए गए लेकिन सब असफल रहे। लगातार हिंसा के कई हिंसक घटनाएं ऐसी भी हो रही हैं जो दिल को दहला कर रख दे रही हैं. मणिपुर से एक ऐसा वीडियो कल वायरल हुआ है. जोकि बहुत ही ज्यादा निंदनीय है. जो भी देश का नागरिक वायरल वीडियो देक रहा है उसके जेहन में आग सी लग जा रही है. वायरल वीडियो को लेकर अब तो राजनीति भी शुरू हो चुकी है देश की विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें… मणिपुर हिंसा: यौन हिंसा पर सीएम बीरेन सिंह ने तोड़ी चुप्पी,”डेली वायलेंस हो रहा है बहुत सारे लोग मारे गए”
जानकारी के लिए बता दें कि इस यौन हिंसा की घटना को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपना एक हैरान करने वाला बयान दिया है. सीएम एन बीरेन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य में इस तरह के सैकड़ों केस दर्ज हैं. ‘डेली वायलेंस हो रहा है. बहुत सारे लोग मारे गए हैं. हजारों FIR दर्ज हुई हैं. आप लोगों को एक केस दिख रहा है. यहां सैंकड़ों सिमिलर केस हैं इसी तरह के….यह वीडियो तो कल लीक हुआ. इसीलिए यहां इंटरनेट पर बैंन किया गया है.’
यह मानवता के खिलाफ अपराध है- CM बीरेन
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हमने वीडियो देखा एवं मुझे इस घटना को देखकर बहुत बुरा लगा. यह मानवता के खिलाफ अपराध है. मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. जिसके बाद तत्काल मणिपुर पुलिस हरकत में आई एवं पहली गिरफ्तारी मुख्य आरोपी के तौर पर की गई. इस घटना की गहन जांच की जा रही है. इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही ऐसी घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों को राज्य सरकार मौत की सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी.’
यह भी पढ़ें… मणिपुर में औरतों के साथ हुई हिंसा पर आशुतोष राणा का फूटा गुस्सा.. बोले- ‘इतिहास साक्षी है स्त्री के चीरहरण की..
पुलिस की 12 टीमें की गई गठित
जानकारी के लिए बता दें कि यौन हिंसा की वीभत्स घटना के मामले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने 20 जुलाई की सुबह थॉउबल जिले से गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी की पहचान 32 वर्षीय खुयरूम हेरादास के रूप में की जा रही है. हालांकि इस मामले में नोंगपोक सेकमाई थाने में हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार एवं हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही घटना के जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. वहीं राज्य पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में हरी रंग की शर्ट पहने जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वही हेरादास है. इस मामले में बाकी फरार अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस ने 12 टीमें गठित की है. जो आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.