बारिश के चलते गिरी आकाशीय बिजली
आगरा– जनपद में आई प्राकृतिक आपदा आम आदमी के लिये मुसीबत की तरह होती है। फिर चाहे वो बाढ़ हो, आग हो, आकाशीय बिजली हो नुकसान सबसे ज्यादा आम जनता का ही होता है। ऐसी ही प्राकृतिक आपदा एक बार फिर जनपद के किसान के ऊपर पड़ी है, जिसकी चपेट में आने से किसान के घर के तीन लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। अब परिवार शासन से मदद की गुहार लगा रहा है। इस हादसे में पीड़ित परिवार के घर के लोगों के घायल होने के साथ ही उसका घर भी क्षतिग्रस्त भी हो गया है।
जानिये कहाँ का है पूरा मामला
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के थाना बसई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवाहरपुरा गाँव का है, जहाँ के रहने वाले किसान के घर बीते दिनों हुई बारिश के बाद उसके टीन शेड पर आकाशीय बिजली गिरने से न सिर्फ उसके घर की दो बच्चियाँ व महिला घायल हो गई, बल्कि बिजली के झटके से उसका घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। उधर आपदा के बाद घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर घटना के बाद से ग्रामीणों में हड़कम्प मचा हुआ है।