उत्तराखंड : ठगी करने वाले गिरोह राज्य में ही नहीं पूरे देश में सक्रिय हैं। ये ठगी के नये-नये हथकंडे अपनाते रहते हैं। लगातार शिकायतें आने के बाद उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ व साइबर पुलिस ने ठगी गिरोह के सरगना को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। ठगी करने वाला गिरोह अबतक जीवन बीमा के नाम पर लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी कर चुका है। गिरोह के सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह का नेटवर्क पूरे देश में था। देश के विभिन्न राज्यों में इसके खिलाफ 1400 शिकायतें साथ ही 72 मुकदमें भी किये जा चुके हैं। पुलिस अब सरगना से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
गिरोह अबतक 650 करोड़ से ज्यादा की कर चुका है ठगी
बीमा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में बीते दिन डीजीपी अशोक कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बीती तीन मई को देहरादून निवासी एक व्यक्ति अनसूया प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि उसके साथ जीवन बीमा के नाम पर ठगी की गयी है। पीड़ित ने बताया कि दो व्यक्तियों ने बीमा रद्द करवाने और बीमा की रकम वापस दिलाने की बात कहकर उनके 43 लाख रुपये की ठगी करी। मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कर इंस्पेक्टर त्रिभुवन रौतेला ने जांच शुरू करी टेलिफान नं व बैंक अकाउंट से लोकेशन का पता चला जो दिल्ली की थी। साथ ही पता चला कि वहां गिरोह का संचालक अजीत राठी रहता है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसपर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों को भी तलाशा जा रहा है।