मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री की पोस्ट वायरल, लाठीचार्ज पर भड़की भाजपा

KNEWS DESK-  बिहार के पटना में BJP कार्यकर्त्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद नीतीश सरकार के एक मंत्री जितेंद्र कुमार राय की एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पुराने तस्वीर के साथ लिखा है कि हिसाब बराबर हुआ। इस पर BJP के हमला बोलने के बाद मंत्री ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया है ।

आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया है। जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह की लाठीचार्ज में मौत हो गई। मंत्री जितेंद्र राय ने अपना पोस्ट डिलीट क्यों किया। इस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। मंत्री जितेंद्र राय ने अपने शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि वो एक दिन था। ऐसी घटना थी। हम लोगों को लाठी से पीटा गया था। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो पलटवार करेंगे। आज हिसाब बराबर किया गया। इस पोस्ट के साथ मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने तेजस्वी यादव की पुलिस बैन में बैठे हुए फोटो भी शेयर की गई है।

BJP कार्यकर्त्ताओं पर बदले की कार्रवाई  

बीजेपी नेता निखल आंनद ने अपने ट्वीट में मंत्री की फेसबुक पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है। उस पर क्लिक करने के बाद इसे डिलीट किए जाने का मैसेज नजर आ रहा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के मंत्री जितेंद्र राय ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं पर पुलिसिया हमला एवं बीजेपी नेता विजय सिंह की हत्या को बदले की कार्रवाई बताया है।

About Post Author