KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे विवाद में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे फंसते जा रहे हैं। लगातार इस मामले पर अपडेट आ रहे हैं। ज्योति मौर्य के साथ अफेयर के साथ ही मनीष दुबे पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो चुकी है। साथ ही इन्होंने मिलकर उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश भी रची है। एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें साफ -साफ ज्योति और मनीष आपस में आलोक को रास्ते से हटाने, ठिकाने लगाने, कहानी खत्म करने… जैसे शब्द बोलते पाए गए हैं। एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने डीजी होमगार्ड से की शिकायत में हत्या की आशंका जताई थी।
आलोक ने कहा था कि पत्नी ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे मिलकर मेरी हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं। इस मामले की जांच के बाद डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ FIR की सिफारिश की है।
पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के साथ विवादों में घिरे मनीष दुबे पर आरोप है कि वे ज्योति के पति आलोक को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की साजिश रच रहे थे। फिलहाल, शासन कभी भी मनीष दुबे के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर सकता है।
बता दें कि बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक ने मनीष दुबे पर अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया था। आलोक ने कहा था कि मनीष दुबे का ज्योति के साथ अफेयर चल रहा है. दोनों मिलकर उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं।
“मनीष दुबे केस की जांच पूरी, जल्द सामने होगी रिपोर्ट”
कारागार व होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि डिप्टी कमांडेंट मनीष दुबे मामले की जांच पूरी हो चुकी है. जांच रिपोर्ट जल्दी ही सामने होगी। मंत्री ने कहा कि वह लखनऊ से बाहर हैं, इस वजह से रिपोर्ट नहीं देख पाए हैं. लखनऊ पहुंचते ही रिपोर्ट की जानकारी लेंगे। रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।