KNEWS DESK- बुधवार 12 जुलाई को विवादों से घिरी फिल्म आदिपुरुष मेकर्स इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेशी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे| जहां उनके वकील ने चीफ जस्टिस के सामने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का मुद्दा रखने की कोशिश की लेकिन चीफ जस्टिस ने सुनवाई का अनुरोध बृहस्पतिवार को सामने रखने का आदेश दिया| बता दें कि हाई कोर्ट ने फिल्म में धार्मिक चरित्रों का उल्लंघन करने के लिए निर्माता, निर्देशक और संवाद लेखक को 27 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया|
हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को कोर्ट ने 27 जुलाई को उच्च न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया और केंद्र सरकार से एक समिति गठित करने के लिए कहा था, जो फिल्म पर अपने विचार पेश कर सके|
फिल्म आदिपुरुष को लेकर इससे पहले भी इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दाखिल जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की थी| न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की अवकाशकालीन पीठ ने आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले कुलदीप तिवारी और नवीन धवन की अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई की| सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि फिल्म को बनाते समय जनभावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया है|