केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र की सियासत को लेकर कसा तंज

KNEWS DESK… केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में विद्यापीठ शिक्षण मंच द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। नितिन गडकरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह स्वीकार कर ले कि मुझे अपनी योग्यता से अधिक मिला है, तो वह व्यक्ति हमेशा खुश एवं संतुष्ट रह सकता है।

दरअसल आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात वर्तमान में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए कहा कि जहां अजित पवार के नेतृत्व वाला NCP गुट 2 जुलाई को महाराष्ट सरकार में शामिल हो गया था। नितिन ने  कहा कि ‘जो लोग मंत्री बनने की इच्छा रखते थे, वे अब दुखी हैं क्योंकि मैदान में काफी भीड़ हो गई है। जिसमें उन्हें पता नहीं है कि उन्हें अपने सिले हुए सूट का क्या करना चाहिए।’ आगे कहा कि ‘ वे  शपथ समारोह के लिए सूट सिलवाकर तैयार थे। अब सवाल है कि उस सूटके साथ क्या किया जाए, क्योंकि  अब तो उम्मीदवारों की संख्या बढ़ गई है।’

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह स्वीकार कर लेता है कि मुझे अपनी योग्याता से अधिक मिला है, तो वह व्यक्ति खुश एवं संतुष्ट हो सकता है। नहीं तो नगरसेवक नाखुश हैं क्योंकि वे विधायक नहीं बने, विधायक नाखुश हैं क्योंकि वे मंत्री नहीं बने और मंत्री असंतुष्ट हैं क्योंकि उन्हें अच्छा मंत्रालय नहीं मिला। गडकरी ने कहा कि अब जो मंत्री बनने वाले थे, वे यह सोंचकर नाखुश हैं कि क्या उनकी बारी कभी आएगी। यहां भीड़ काफी हो गई है। यह बात सुनते ही तालियों से पूरा सभागार गूंज उठा।

‘N2 एवं N3 कैटेगरी से संबंधित ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को अनिवार्य

गौरबतल हो कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रक चालकों को एक बड़ी सौगात देते हुए अपने ट्वीट में कहा था कि ‘N2 एवं N3 कैटेगरी से संबंधित ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी गई है। यह निर्णय ट्रक ड्राइवरों के लिए आरामदायक काम करने की स्थिति प्रदान करने में एक मील का पत्थर साबित होगी।’

About Post Author