अंतिम संस्कार में मधुमक्खियों ने किया हमला, 80 से ज्यादा लोग हुए घायल

KNEWS DESK- राजस्थान के सीकर जिले में एक व्यकित की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को लोग इकट्ठा  हुए थे। इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र के महरौली गांव में बुधवार को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महरौली गांव निवासी सांवरमल की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को ग्रामीण और परिजन उसका शव शमशान घाट ले गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।

स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. राघव शर्मा ने कहा
मधुमक्खियों के हमले से 80 से ज्यादा घायल उपचार के लिए केन्द्र पर पहुंचे थे और सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया और कुछ समय बाद उन्हें घर भेज दिया। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के हमले के बाद अधिकतर घायलों के शरीर पर लाल निशान और जलन की शिकायत होने पर उनका उपचार किया गया। वहीं दो लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।

About Post Author