KNEWS DESK :हर साल देश में बहुत -से छात्रों को आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण अपनी पढाई छोड़नी पड़ती है ।ऐसे छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप और फैलोशिप समय-समय पर निकलती रहती हैं। ऐसे छात्र अपनी योग्यता, क्षेत्र और जरूरत के मुताबिक आवेदन करके इनका फायदा उठा सकते हैं ।कुछ स्कॉलरशिप ज्यादा पैसे देती हैं तो कुछ कम देती हैं। आइये ऐसी ही कुछ स्काॅलरशिप के बारे में जानें ।
GM सेठिया मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2023
यह स्कॉलरशिप जेएम सेठिया चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफर करता है। इसके लिये क्लास 9वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्स तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इन्हें कैटेगरी में बांटा गया है और सेलेक्शन होने पर कैटेगरी के मुताबिक इन्हें हर महीने राशि दी जाती है। बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है। ज्यादा जानकारी पानें और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए jmitrust.com पर जा सकते हैं। सेलेक्ट होने पर कोर्स के मुताबिक महीने के दस हजार रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाती है ।
रमन कांत मुंजाल स्कॉलरशिप 2023
रमन कांत मुंजाल फाउंडेशन द्वारा रमन कांत मुंजाल स्कॉलरशिप दी जाती है।ये मुख्य तौर पर फाइनेंस के छात्रों को मिलती है। वे कैंडिडेट्स जो बीबीए, बीएफआईए, बीकॉम (एच,ई), मैनेजमेंट स्टडीज, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम), बीए (इकोनॉमिक्स), बैचलर इन बिजनेस स्टडीज जैसे प्रोग्राम कर रहे हों यानी इनके पहले साल में हों, वे आवेदन कर सकते हैं। ये हीरो ग्रुप का इनीशिएटिव है जिसके अंतर्गत वंचित वर्ग के छात्रों को आर्थिक मदद दी जाती है।
योग्यता
आवेदन के लिए कैंडिडेट के दसवीं और बारहवीं में कम से कम 80 प्रतिशत अंक होने चाहिए। और इसके साथ ही वार्षिक फैमिली इनकम 4 लाख से कम होनी चाहिए। कैंडिडेट को साल के 40 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। ये निर्भर करता है कि कैंडिडेट किस संस्थान में और किस कोर्स में एडमिशन लेता है। ये स्कॉलरशिप तीन सालों के लिए दी जाती है।आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है. अन्य डिटेल जानने के लिए rkmfoundation.org पर जा सकते हैं।