KNEWS DESK… आप नेता अमनदीप अरोड़ा को एसी. मामले में क्लीनचिट मिल गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए S. M. O. सुखप्रीत बराड़ ने कहा कि एप विधायक पर लगे आरोप झूठे हैं। सिविल जांच कमेटी ने रिपोर्ट पेश की है जिसमें आरोपों को निराधार बताया है।
दरअसल आपको बता दें कि आप विधायक अमनदीप अरोड़ा पर अस्पताल के लिए आए एसी. को लेकर आरोप लगाया था कि उनके द्वारा एसी. अपने घर पर लगवा लिए गए हैं। जिसके चलते उनके ऊपर सिविल सर्जनों की कमेटी गठित कर जांच की जा रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि सिविल सर्जनों की गठित कमेटी द्वारा जांच में यह सामने आया है कि अस्पताल के लिए जो 4 A.C. आए हुए थे। वो सभी अस्पताल में ही लगे हैं। जांच कमेटी के द्वारा बताया गया कि पुराने स्टोर कीपर ने ए.सी. के बिल पेश नहीं किए थे जिस कारण यह मामला तूल पकड़ गया। जिक्र योग्य है कि पूर्व सुपरवाइजर महिंदर पाल लूंबा ने आप विधायिक अरोड़ा पर आरोप लगाए थे कि अस्पताल के लिए जो 4 A.C. आए थे उन्होंने अपने घर पर लगाए हैं जिसे लेकर जांच कमेटी गठित की गई थी।