अभिनेता शाहरुख खान हुए करण जौहर से इम्प्रेस , तारीफ में लिखा लम्बा-चौड़ा नोट

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर रिलीज हो गया है जिससे इम्प्रेस होकर शाहरुख खान ने अपने दोस्त करण की बहुत तारीफ की | शाहरुख खान ने पोस्ट करके करण की तारीफ की.  उनको और ज्यादा  फिल्म बनाने की नसीहत भी दी |