उत्तराखंड- शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने कूड़े का सही निस्तारण करने नालियों को सफाई को लेकर व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर नगर निगम देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बैठक ली। मानसून सीजन के निकट आने के साथ ही शहर में व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं। ऐसे में नगर निगम तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गया है। इसके चलते नगर निगम कन्ट्रोल रूप भी बनाने जा रहा है। इसको लेकर नगर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को निर्देश भी जारी किए हैं। आगामी मानसून से पूर्व ही 20 जून तक आपदा कन्ट्रोल रूम शुरू करने की कवायद चल रही है। मानसून सीजन के दौरान मच्छरों से जनित रोग डेंगू, मलेरिया की भी रोकथाम को लेकर भी तैयारियां चल रही है।
मेयर ने तैयारियों को लेकर की बैठक
बीते दिन नगर निगम में मीटिंग हॉल में शहर के मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर आयुक्त के साथ शहर मे साफ सफाई, स्वच्छता को लेकर बैठक करी। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में मानसून सीजन के दौरान आपदा की आशंका रहती है। ऐसे में इसको लेकर कन्ट्रोल रूम बनाने को तैयारियां की जाए। इसके साथ नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त करने के निर्देश दिए साथ ही हर वर्ष की तरह टोल फ्री न भी जारी रहेंगे। इसके साथ ही मानसून को देखते हुए मौसम में मच्छरों जनित बीमारी को रोकने के लिए शहर में फॉगिंग करना, नालियों को साफ रखने को कहा।