KNEWS DESK- आईसीसी ट्रॉफी यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज से मैदान पर उतरेंगी….और अब तक दोनों के बीच खेले गए कुल 106 टेस्ट मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है. चलिए आपको बताते हैं..
कंगारू टीम कुल खेले गए 106 मैचों में से 44 बार जीत अपने नाम कर चुकी है, जबिक भारतीय टीम ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच 29 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था… इससे पहले, इसी साल फरवरी-मार्च में दोनों ही टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी|
हालांकि यह सीरीज़ भारत में खेली गई थी, जिसमें इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखा था| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए कुल टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 3630 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ 55 की औसत से बल्लेबाज़ी की| इसमें उनका हाई स्कोर 241 रनों का रहा है. दिग्गज तेंदुलकर ने इस दौरान 11 शतक जड़े हैं|