KNEWS DESK : मणिपुर के सेरोऊ में बीएसएफ का एक जवान शहीद होने और असम राइफल्स के दो जवानों के घायल होने का मामला सामने आया है| सेना के अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर के सेरोऊ इलाके में सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के एक समूह के बीच 5-6 जून की दरमियानी रात हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए|
भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक बयान में कहा,असम राइफल्स के घायल जवानों को विमान से मंत्रीपुखरी ले जाया गया है| अधिकारियों ने कहा कि असम राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस की ओर से मणिपुर में सुगनू/सेरोऊ के क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया| 5-6 जून की पूरी रात सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के समूह के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही| सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की|
असम राइफल्स, पुलिस और सीएपीएफ ने शनिवार को पूरे मणिपुर में पहाड़ी और घाटी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन आरम्भ किया| आपको बता दें कि मेईती को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन की तरफ से आयोजित एक रैली के बीच मणिपुर में 3 मई को हिंसा हुई थी| 19 अप्रैल को मणिपुर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य के मेइती समुदाय को एसटी श्रेणी में मौजूद करने की मांग के विवाद में मार्च का आयोजन किया गया था|