K NEWS DESK- IPL 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स बीच खेला जाना था…जो बारिश के कारण टल गया है. अब यह मैच सोमवार यानि आज होगा.मगर रविवार शाम को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर अंबाती रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है…रायडू ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके के लिए खेला….मुझे वास्तव में इस ग्रेट टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद…अंबाती रायडू ने आज होने जा रहे फाइनल मुकाबले से पहले तक 203 आईपीएल मैचों में भाग लिया. अंबाती रायडू 5 बार IPL खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीता था…जबकि 2018 और 2021 आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम खिताब जीती थी, तब रायडू इस टीम का भी हिस्सा रहे थे|
रायडू ने पिछले साल भी IPL के बीच में ही अचानक एक ट्वीट कर संन्यास की घोषणा कर दी थी. मगर इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया था.तब रायडू ने कहा था कि यह 2022 सीजन उनका आखिरी होगा. हालांकि चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने इसे गलत खबर बताया और कहा कि रायडू संन्यास नहीं ले रहे है…इस बार रायडू ने संन्यास का ऐलान करते हुए जो ट्वीट किया है, उसमें साफ तौर पर सबसे नीचे लिखा है कि इस बार वो संन्यास का फैसला नहीं बदलेंगे.यानी वो रिटायरमेंट से यू-टर्न नहीं लेंगे. इस बार उनका संन्यास का इरादा पक्का है|