KNEWS DESK- 12 जून को नीतीश कुमार की पहल पर भाजपा विरोधी दलों की बैठक पटना में हो सकती है। इस बैठक में कांग्रेस नेता भी शामिल रहेंगे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर विपक्ष एक साथ हो जाए तो बीजेपी सत्ता में दोबारा नहीं आ पाएगी| आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार को मुलाकात हुई थी। इसके बाद विपक्ष के विभिन्न दलों की जल्द बैठक बुलाने का फैसला लिया गया| तो वहीं सीएम नीतीश कुमार रविवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय गए, वहां पार्टी की बैठक चली. इस बैठक के बाद जेडीयू नेता मंजीत सिंह ने कहा कि 12 जून को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी दलों की एक मजबूत बैठक होगी, जिससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा।
विपक्षी दलों की बैठक पर बोले अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि, ‘एक बार विपक्ष एकजुट हो जाए तो पीएम मोदी को चुनाव में हराने का मौका मिल जाएगा. भारत की अन्य विपक्षी पार्टियों को हम पहले दिन से यही बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष में कुछ इससे सहमत हैं तो कुछ असहमत. हम कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को देखते हैं जिन्हें कांग्रेस के साथ आने में दिक्कत होती है. कांग्रेस की ओर से हमारे नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को जिम्मेदारी दी थी कि जिन्हें बुलाना है बुला लें. अगर विपक्ष एकजुट होगा तो मोदी सत्ता में नहीं लौटेंगे|