KNEWS DESK : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार वाले दिन बड़ी राहत मिली है|इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट केस में जमानत दे दी है| इमरान खान को दो हफ्ते की जमानत मिली है|पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पहले इस मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया था|इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को जमकर डाँट लगाते हुए इमरान को फौरन रिहा करने का हुक्म दिया था|
इमरान खान सुनवाई से पहले पुलिस लाइन्स में उपस्थित थे|उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ इस्लामाबाद कोर्ट भिजवाया गया था|इसी बीच इमरान खान के समर्थन करने वालों ने इस्लामाबाद के श्रीनगर हाईवे को जाम कर दिया था| पुलिस ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था|
इमरान खान ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में सुनवाई के चलते कहा कि, कुछ भी हो जाए मैं अपने देश को नहीं छोड़ सकता हूँ| यह मेरा देश है, यह मेरी आर्मी है, यह मेरे लोग हैं| इससे पहले इमरान खान को मंगलवार वाले दिन इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था| गिरफ्तार करने के बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया थी| इसके बाद कल गुरुवार 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को गैर -क़ानूनी बताते हुए रिहा करने का आदेश दिया था|
इमरान खान के मामले की जब सुनवाई चल रही थी| तो उसी समय पीएम शहबाज शरीफ अपने मंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे थें| आज 12 मई को कोर्ट ने यह भी ऐलान किया कि तोशखाना केस विषय में निचली अदालत में जो भी सुनवाई होगी| उस पर आगे के आदेश तक रोक लगाने का निर्णय लिया जाएगा|इमरान खान के ऊपर पहले से ही कई केस चल रहे हैं|जिसके चलते सरकार इमरान खान को अवैध मामलों में गिरफ्तार करना चाहती थी|