रिर्पोट : शैलेन्द्र कुमार
बस्ती। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है। हर जिले के आंकड़ों की सप्ताहित समीक्षा खुद कर रहे हैं। कमी मिलने पर अधिकारियो की जमकर क्लास भी ले रहे हैं । इसके बावजूद जिम्मेदारों के ऊपर इसका कोई असर नहीं दिख रहा हैं । और न ही पब्लिक को आवारा पशुओं से निजात मिल सकी है। जिसके कारण आए दिन आवारा पशुओं के हमले से किसानों और राहगीरों की मौत भी हो रही है।
अगर हम बात करें बस्ती जनपद की तो वहां पर एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। जहां घर पर बैठे एक बुजुर्ग की आवारा पशु ने पटक पटक के जान ले ली। मामला बस्ती जनपद के हर्रैया तहसील के पैकौलिया थाना क्षेत्र के औरातोंदा गाँव का है । जहां पर घर पर बैठे बुजुर्ग व्यक्ति रामधीरज के ऊपर आवारा पशु ने हमला कर दिया और जब तक ग्रामीण और आस पास के लोग बचाने का प्रयास करते तब तक आवारा पशुओं ने बुजुर्ग व्यक्ति को मार मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद परिजन आनन फानन में घायल बुजुर्ग को उपचार हेतु सीएचसी हरैया लेकर गए जहां चिकित्सकों ने बुर्जुग रामधीरज को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे की आवारा पशुओं की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम मृतक के परिजनों ने बीडीओ और स्थानीय थाने पर 6 मई 2022 और 20 मई 2022 में किया गया था, लेकिन सभी ने कागजों मे छुट्टा पशु पकडने की गलत रिपोर्ट लगा कर केवल कागज का कोरम पूरा कर लिया, जबकि धरातल पर आज भी आवारा पशु झुंड बनाकर घूम रहे है और इससे पहले भी गाँव के दो तीन व्यक्तियो को आवारा पशु अपना शिकार बना चुके है, मृतक के भतीजे ने आज सुबह हमारे चाचा नित्यक्रिया करने जा रहे थे तभी आवारा पशु ने हमला बोल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी जबकि हमने बार बार बीडीओ हरैया व सीएम पोर्टल पर शिकायत किया लेकिन कही कोई भी सुनवाई नहीं हुई. अगर समय रहते बीडीओ हरैया ने कार्यवाही की होती तो शायद आज हमारे चाचा जी ज़िंदा रहते। सीडीओ बस्ती राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि हम लोग लगातार ऑपरेशन चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रहे हैं, अभी तक 90% आवारा पशुओं को पकड़ा जा चुका है, शिकायत के बाद भी अगर कार्यवाही नहीं की गई हैं तो इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी.