उत्तराखंड/चमोली : शिक्षक एक ऐसा पद है जिसके हाथ में समाज का भविष्य होता है। क्योंकि शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। इसलिए इस पद को बहुत आदर दिया जाता है। लेकिन क्या हो अगर इस पद पर काम करने वाले ही भ्रष्ट होकर इस हद तक गिर जायें कि अपने कर्तव्य को भूलकर नशे में झूमते रहें। जी हां ऐसी ही एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक नशे में धुत नजर आ रहा है। मामला उत्तराखंड के चमोली जिले के विकासखण्ड नंदानगर घाट का है। जहां एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यारी में कार्यरत शिक्षक की शिकायत मिली की वह तीन दिन से स्कूल नहीं आया है और शराब के नशे मंे अपने घर में पड़ा हुआ है। बच्चे रोज इस उम्मीद से विद्यालय आ रहे हैं कि शायद आज शिक्षक आयेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की तो एक टीम भेजकर इसकी जांच की गयी मौके पर बात सही पायी जाने पर इस पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। आरोपी शिक्षक महेन्द्र लाल कोहली की पहले भी कई बार इस तरह की शिकायत मिली है कि वह शराब पीकर विद्यालय आता है।
ReplyForward
|