अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज, प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के पास अतीक अहमद और भाई अशरफ की  गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक़  मेडिकल कराने ले जाते वक्त पुलिस गाड़ी पर हमला हुआ. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़  प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी.  हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली मारने के बाद उन तीनों ने जय श्रीराम के नारे लगाये और सरेंडर कर दिया.  अतीक और अशरफ दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अन्दर ले जाया गया है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच चुकी है.