नेशनल हाइवे के बिरहाना चौराहे पर पलटी बस.लगभग 2 दर्जन से अधिक सवारियां हुई घायल

कानपुर देहात। इटावा से कानपुर जा रही टूरिस्ट बस का टायर फटने से नेशनल हाइवे पर सिकंदरा के बिरहाना चौराहे पर पलटी,बस में बैठी 2 दर्जन सेअधिक सवारियां हुई घायल.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से घायल सवारियों को निकलवाया बाहर, उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में करवाया गया भर्ती.

दरअसल बताते चलें कि इटावा से कानपुर जा रही टूरिस्ट बस कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे पर पहुंची ही थी तभी अचानक बस का अगला टायर फट जाने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार लगभग 2 दर्जन सवारियां हुई घायल,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से नाहत बचाव कार्य जारी किया, घायलों को बस को बस से निकालकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में करवाया गया भर्ती.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. घाटनास्थल का लिया जायजा एवं घायलों का अच्छा उपचार किए जाने के दिए निर्देश.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि कानपुर से इटावा जा रही टूरिस्ट बस सिकंदरा के बिरहाना चौराहे पर पलटने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीमें ने ग्रामीणों के राहत बचाव कार्य चलाते हुए सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया व घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. अभी तक जांच में यही सामने आया कि बस का अगला टायर फटने से  तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई थी जिस दौरान बस के पीछे के भी दोनों टायर फट गए जिसके चलते बस पलट गयी है, वहीे पर बस में माल भी ओवरलोड था जिसके चलते चालक बस को नियंत्रण करने में नाकामयाब रहा.घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. मामले की जांच सक्षम विभाग करके देंगे जिसके बाद अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

About Post Author