sports desk, ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में दिल्ली से रुढ़की जाते वक्त कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। वह इस दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं। इस दुर्घटना के बाद वह मंगलवार को पहली बार स्टेडियम पहुंचे। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। वह सफेद टीशर्ट और सनग्लास पहने स्टैंड्स में बैठे दिखाई दिए।
रिकी पोंटिंग ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे
फैंस ने भी ऋषभ पंत का हौसला बढ़ाया। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने कप्तान की जर्सी नंबर 17 को डगआउट पर लटका दिया था। टूर्नामेंट से पहले टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वह पंत को किसी भी तरह से टीम का हिस्सा बनाना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, ” मैं चाहता हूं कि वह हर मैच में डगआउट में मेरे बगल में बैठें, लेकिन अगर यह संभव नहीं है तो हम उन्हें हर संभव तरीके से टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे। हम उनका नंबर अपनी शर्ट या टोपी पर लिखवा सकते हैं। बस यह स्पष्ट करने के लिए कि वह हमारे लीडर हैं, भले ही वह हमारे साथ न हों। “
Look who's here supporting the @DelhiCapitals – RP 17 ??#TATAIPL pic.twitter.com/56Dd0Tw7NE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2023
ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स को मैसेज
अक्षर पटेल ने कहा, “हम 3-4 साल बाद दिल्ली में खेलेंगे। हमें आपकी कमी खलेगी। मैं जानता हूं आप कितनी अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। आप आधे घंटे के लिए रिकवरी पूल कर रहे हैं तो यह बहुत बड़ी बात है।” पंत ने दिल्ली को पहले मैच से पहले एक विशेष संदेश दिया था। उन्होंने कहा, ” इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण मैं 13वां प्लेयर हूं, नहीं तो मैं 12 प्लेयर होता। “
Dilli ?? Rishabh Pant ?? #QilaKotla ?#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DCvGT @RishabhPant17 pic.twitter.com/hwp72qJkmT
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 4, 2023