नो-बॉल दी, तो खिलाड़ी ने बीच मैदान में ही चाकू मारकर कर दी अंपायर की हत्या

KNEWS DESK,  क्रिकेट के इतिहास में अंपायरों के अजब-गजब फैसलों ने कई बार कई मुकाबलों का निर्णय बदला है| जिसके चलते वो कई बार चर्चा का विषय बन जाते हैं। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां अंपायर को मैच में नो-बॉल देना भारी पड़ गया है। यह मामला सामने आया है ओडिशा के कटक से जहां मैच में अंपायरिंग कर रहे एक युवक को इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने मैच के दौरान एक बॉल को नो-बॉल घोषित कर दिया गया।

 

जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र 22 साल थी। उसकी पहचान लकी राउत के रूप में हुई है। दावा किया गया है कि “मैच में नो-बॉल देने की वजह से उसका स्मृति रंजन राउत नाम के युवक से विवाद हुआ, जिस वजह से स्मृति रंजन राउत ने उसे चाकू मार दिया।”

मौजूद लोगों ने बताया कि “स्मृति रंजन राउत ने लकी राउत को मैदान में ही चाकू मार दिया। चाकू मारते ही फिल्ड में मौजूद लड़कों ने स्मृति रंजन राउत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल अवस्था में लकी राउत को साथी लड़के सीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

जानकारी के अनुसार  “यह एक टूर्नामेंट का मैच था। यह क्रिकेट मैच ब्रह्मपुर और शंकरपुर के बीच खेला गया था। लकी राउत की मौत की वजह से दोनों गांवों के बीच तनाव है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

About Post Author