वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर रामनगर में किया पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन

रिपोर्टर, चंद्रसैन कश्यप
रामनगर,रामनगर में सोमवार को पूर्व सैनिक उत्थान एवं कल्याण समिति के तत्वाधान में लखनपुर स्थित शहीद पार्क में एकत्रित हुए पूर्व सैनिकों ने रैली एवं प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री को भेजा पूर्व सैनिकों ने भेजे गए ज्ञापन में कहा कि विचार किए बिना अधिकारी और जवान का ओ आरोपी निर्धारण का एक समान आदेश वर्ष 2015 को जारी कर दिया उन्होंने सरकार से वन रैंक वन पेंशन की मांगों के अलावा पूर्व सैनिकों की लंबे समय से आ रही मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है उन्होंने कहा कि आज पूर्व सैनिक अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है पूर्व सैनिकों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं उन्होंने सरकार पर विश्वास बनाने के लिए अपनी मांगे शीघ्र पूरा करने की बात कही है।

About Post Author