इन चीजों को रखने से घर में होती है कलह, जानिए क्या है वह चीज़े

KNEWS DESK : मनुष्य के जीवन में सुख शांति होना अत्यंत आवश्यक है. इसकी कमी व्यक्ति की सेहत, तरक्की और अन्य चीजों को भी प्रभावित करती है.

हर कोई चाहता है कि उसके घर में खुशहाली और समृद्धि हमेशा बनी रहे और इसके लिए घर का वास्तु सही होना बहुत जरूरी है. इसलिए हमेशा नया घर बनवाते समय वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है. घर का वास्तु सही नहीं होने के कारण घर में गृह कलह, लड़ाई-झगड़े लगातार बढ़ते चले जाते हैं. इसके अलावा घर के सदस्यों की सेहत पर भी इसका बुरा असर होता है.

खराब ताले को घर में नहीं रखना चाहिए. यह अशुभ होता है परिवार के लिए. इससे क्लेश बढ़ता है घर में. तो अगर ऐसा कुछ है आपके घर में तो इसे कूड़ेदान में निकालकर फेक दीजिए.

फटे पुराने कपड़े घर में नहीं रखने चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है. इससे नकारात्मकता रहती है परिवार के सदस्यों में. आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.

खराब घड़ी भी घर के वास्तु के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है. इससे बुरे वक्त का सामना करना पड़ता है. तो अगर बंद पड़ी घर में है तो इसे तुरंत बाहर कर दीजिए.

खराब जूते को भी नहीं रखना चाहिए घर में इससे भी लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं. घर में कलेश बढ़ जाता है. इसे निकाल फेंकिए घर से बाहर जितना जल्दी हो.
पुराने अखबार के गट्ठर को भी घर में नहीं रखना चाहिए. इससे भी घर का वास्तु प्रभावित होता है. कोई भी ऐसी चीज जो इस्तेमाल नहीं है और खराब है तो उसे घर में रखना क्लेश और लड़ाई झगड़े को बढ़ावा देने के बराबर है.

About Post Author