किसानों का भारत बंद आज
केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की बेहतरी के लिये लाये गये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते लगभग 1 साल से लगातार जारी है। बीते एक साल से बिभिन्न संगठनों के किसान नेताओं द्वारा बिल को किसान विरोधी बताकर देश में कई बार भारत बंद का आवाह्नन भी किया गया है, हाँलाकि वो बात अलग है कि बड़े किसान नेता राकेश टिकैत सहित अन्य किसानों को बंद का समर्थन देश की आम जनता से नही मिल सका है जैसा कि वो चाहते थे, अलबत्ता किसान नेताओं द्वारा बार बार किये जा रहे भारत बंद की वजह से आम जनता को परेशानी जरूर हुई हैं।
बंद की वजह से लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
आज के भारत बंद के दौरान ऐसा ही नजारा एक बार फिर दिल्ली हरियाणा बार्डर से देखने को मिलीं है जहाँ किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में घोषित भारत बंद की वजह से दिल्ली हरियाणा बार्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम नजर आया है, जिसकी वजह से आम जनमानस को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा । दिल्ली हरियाणा बार्डर पर आज कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें देखने को मिलेीं हैं, लोग जैसे तैसे अपने वाहनों को रेंगा कर अपनी मंजिल की तरफ पहुँचने की कोशिश कर रहें हैं।