‘कभी नहीं कर पाएंगे डांस और वर्कआउट,’ क्यों ऋतिक को लेकर डोक्टर्स ने दी थी ये वॉर्निंग, राकेश रोशन ने किया खुलासा

KNEWS DESK : सुपरस्टार ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के टॉप डांसर और फिटनेस फ्रीक में शुमार हैं. इस बीच उनके पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने अपने बेटे को लेकर बड़ा खुलासा किया है

एक्टर से डायरेक्टर बने राकेश रोशन ने हाल ही में ऋतिक रोशन के बारे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे ऋतिक को रीढ़ की हड्डी में परेशानी के चलते उन्हें डॉक्टर्स ने कह दिया था कि वो अपनी फिजिक नहीं बना सकते। राकेश रोशन हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बेटे ऋतिक से जुड़ी खास बातें फैंस के साथ शेयर कीं।

हाल ही में राकेश रोशन छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के मंच पर पहुंचे. इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में राकेश रोशन ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- ‘फिल्म कोयला के बाद मैं एक नई रोमांटिक फिल्म की तलाश में था, फिर मैंने कहो न प्यार है के बारे में विचार किया तो किसी ने मुझे इस फिल्म की स्टोरी को लेकर एक नए फेस के लिए कहा तो ऋतिक मेरे बगल में ही बैठा था. मैंने कहा कि ऋतिक है न इसे लेकर बनाएंगे. उस वक्त ऋतिक काफी लीन था.

उस किरदार के लिए ऋतिक की डांस और बॉडी की जरूरत थी. लेकिन डॉक्टर ने उसे कहा था कि आप कभी डांस नहीं कर पाओगे और न ही बॉडी बना पाओगे क्योंकि आपकी स्पाइनल कोर्ड में दिक्कत है. हालांकि उसके बाद उसने बुक के साथ हल्का वर्कआउट शुरू किया और बुक से लेकर डंबल तक पहुंच कर उसने खुद की ये फिजिक रेडी की.’

आने वाले समय में ऋतिक रोशन  की फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं. ऋतिक की इस अपकमिंग फिल्म का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि ऋतिक की फिल्म ‘फाइटर’ जनवरी 2024 में रिलीज होगी. ऋतिक के अलावा इस फिल्म में एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में मौजूद हैं.

About Post Author