SPORTS DESK, दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलियाई टीम के हाथों मिली शर्मनाक 2-1 की हार को लेकर कहा कि “ये हार टीम इंडिया को भूलनी नहीं चाहिए|” चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम 270 रनों का पीछा कर रही थी| जहाँ पर आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज ने पूरी टीम को 248 रन के स्कोर पर रोक दिया था| बात दें कि इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था| इसके बाद दूसरा मैच भारत ने 10 विकेटों से गवाया था|
सुनील गावस्कर ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि”यह बनाया गया दबाव था| उन्हे सिंगल्स नहीं मिल रहे थे| बाउन्ड्री भी नहीं आ रही थी| और जब भी ऐसा होता है तब आप ऐसा खेल खेलने का सोचते है जिसके आप अभ्यस्त नहीं है|”
उन्होंने कहा, “यह ऐसी चीज है जिस पर टीम इंडिया को गौर करना पड़ेगा| अब आईपीएल भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे में हमको ये हार बिल्कुल भी नहीं भूलनी चाहिए| अक्सर देखा जाता है कि भारत ऐसी हार को भूलने का सोचता है| मगर इस बार ऐसा करना खतरे से खाली नहीं होगा क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप है और वहाँ हमारा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से एक बार फिर हो सकता है|”
अगर गौर किया जाए तो जब टीम इंडिया आखिरी बार घर पर वनडे सीरीज हारी थी तब सामने ऑस्ट्रेलिया ही थी| और 4 साल बाद जब अपनी टीम हारी तब भी सामने ऑस्ट्रेलिया ही है|
गावस्कर मानते है कि,”अगर ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में 235 रन बना लिए होते तो वो हमे 3-0 से हराते| उन्होंने कहा कि जब आप 270 या 300 तक के लक्ष्य को देखते है| तो आपको करीब 90 या 100 की साझेदारी करने की आवश्यकता होती है| क्योंकि यही चीज आपको जीत के करीब ले जाती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं”
सुनील ने “ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को बहुत अच्छा बताया| जो की कसी हुई, स्टम्प टू स्टम्प थी| लेकिन हाँ उनकी फील्डिंग बहुत अच्छी थी| बस यही दोनों टीमों में अंतर था|