प्रेमिका के चक्कर में चाचा ने किया था भतीजे को अगवा,प्रेमिका संग 4 आरोपी गिरफ्तार 

रिपोर्ट:उमेश अवस्थी

 औरैया:पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर अपहरण हुए मासूम को सकुशल बरामद किया। अपहरण का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया इस अपहरणकर्ता के पीछे कोई और नहीं बल्कि मासूम का चचेरा चाचा शामिल था जिसने अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ साथियों से मिलकर इस पूरे प्लान को अंजाम दिया वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल के साथ मुठभेड़ मैं गिरफ्तार किया तो वही फोन से फिरौती की मांगी गई रकम को लेकर उस फोन को ट्रेस करते हुए सभी अपहरणकर्ताओं को कासगंज जिले से मासूम बच्चे के साथ गिरफ्तार किया।

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव कनारपुर में बीते एक दिन पहले एक मासूम बच्चे का खेलते खेलते घर के बाहर से अपहरण हो गया जिसके बाद अपहरणकर्ता ने मासूम के पिता आलोक को फोन कर 20 लाख की डिमांड की जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस को जानकारी लगते ही एसपी ने करीब 7 टीमें
गठित की जिसमे एसओजी सर्विलांस क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ कई थानों की फोटो को लगाया गया है जिसमें पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक/मैनुअल/सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहनता से साक्ष्यों को संकलित किया और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए संदिग्धों की लोकेशन के आधार पर कई राज्यों में स्थानीय पुलिस मानेसर हरियाणा पुलिस,दिल्ली पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस व कासगंज पुलिस के मदद से संभावित स्थानों पर दविश दी गई। घटना के 12 घण्टों के अन्दर अपहरणकर्ताओं की मौजूदगी कासगंज पायी गयी। स्थानीय पुलिस की मदद से गठित टीमों द्वारा दविश देते हुए 03 अपहरणकर्ताओं में विजय कुमार उर्फ कन्हैया पुत्र राम खिलावन यादव जो कनारपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया, राहुल कुमार पुत्र सोनपाल वाल्मीक निवासी बैदवा थाना अमापुर जनपद कासगंज व संपा खातून पुत्र समशेर सेठ ग्राम नादिरपुर थाना कृष्णागंज जिला नादिया पंश्चिम बंगाल को ग्राम बैदवा थाना अमापुर जनपद कासगंज से गिरफ्तार किया गया।

मौके पर तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल, 15 कारतूस 32 बोर, 20 कारतूस 315 बोर व 02 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया साथ ही अपह्रत बच्चे को भी सकुशल बरामद किया गया इन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन HR 26 CS 1692 बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमारा मुख्य साथी विशाल पुत्र राघवेन्द्र निवासी कनारपुर दखलीपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया जो अपह्रत बच्चे का करीबी है जो फिरौती की रकम लेने के लिये जनपद औरैया की तरफ गया है। इस सूचना पर गठित टीमों द्वारा सर्विलांस व लोकेशन पर अभियुक्त को थाना एरवाकटरा बाउखेड़ा मोड़ थाना एरवाकटरा क्षेत्र में पुलिस टीम ने रोका लेकिन उसने पुलिस पर ही फायर कर दी जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया जिससे गोली अभियुक्त के पैर में लगी और वह घायल हो गया। मौके से अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं मोटरसाइकिल(पैशन प्रो) तथा 03 अदद मोबाइल बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

02 माह पूर्व से बना रहे थें प्लान अपहरणकर्ता

वही पूछताछ के दौरान अपहरणकर्ता ने बताया कि हम सभी ने मिल कर बच्चे को अगवा करने का षडयंत्र 02 माह पूर्व से किया था । बच्चा अपने परिवारीजनों के साथ जब चित्रकूट दर्शन करने गया था तभी अगवा करने का प्रयास किया था परन्तु असफल रहें। हम सभी ने मिलकर पुनः घर से अगवा करने की साजिश की थी। जिसके लिये हमारा मुख्य साथी विशाल पुत्र राघवेन्द्र जो बच्चे का करीबी था जिसने कुछ दिवस पूर्व से ही बच्चे को बहला-फुसला कर मिष्टान खिलाने के नाम पर उसे नियमित कंचौसी बाजार लेकर जाता था। विशाल ने बच्चे से बोला था कि जिस दिन मै वापस जाऊंगा तुम मेरे मोटरसाइकिल के पीछे-पीछे आना तो तुम्हें मै मिठाई खिलाऊंगा। कल दिनांक 22.03.2023 को षडयंत्र के मुताबित बच्चा मोटरसाइकिल की पीछे-पीछे दौड़ कर आया था जिसे हमने मिलकर अगवा कर लिया था। जिसके बाद बच्चे को वापस करने के लिये फिरौती मांगने के लिए उसके पिता से 20 लाख नगद रूपयों की मांग की थी। षडयंत्र के मुताबित फिरौती की रकम विशाल लेने वाला था। जिसे थाना एरवाकटरा क्षेत्रांतर्गत पुलिस मुठभेड़ में जवाबी कार्यवाही करते हुए घायल कर गिरफ्तार किया गया। इस पूरी घटना में मुख्य आरोपी की गर्ल फ्रेंड भी शामिल थी जिसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

About Post Author