यूपीएसी में हासिल की 23 वीं रैंक
रूढ़की (भगवानपुर) – कहते है कि मेहनत अगर नादान हो टूट जाती है, और मेहनत अगर अच्छी हो तो इतिहास बनाती है। कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया जनपद के एक गाँव मोहितपुर की बेटी सदफ चौधरी ने। जी हाँ जनपद के छोटे से गाँव मोहितपुर की बेटी सदफ चौधरी ने संघ लोक सेवा आयोग की अति कठिन परीक्षा में न सिर्फ पास होकर बल्कि आॉल इंडिया मेरिट में 23वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। भावी आईएस बनने वाली इस बेटी ने अपने हौसले से शिक्षानगरी कहे जाने वाले शहर रूढ़की का नाम एक बार फिर रोशन कर दिया है। वो फिलहाल रूढ़की में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी।
दो साल तक की कड़ी मेहनत
उत्तर प्रदेश के देवबंद में बैंक मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत पिता मोहम्मद इसरार व गृहणी माँ शहबाज बानों की पुत्री सदफ चौधरी ने ये मुकाम 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त किया है। उनकी माँ के मुताबिक तैयारी के दौरान बेटी लगातार रात रात भर पढ़ती थी। उधर मीडिया को दी गई जानकारी में सदफ चौधरी ने बताया कि ये मुकाम मुझे मेहनत के साथ-साथ माता पिता के आशिर्वाद से मिला है। उन्होने बताया कि एनआईसी जालंधर से बीटेक करने के बाद घर पर ही उन्होने कड़ी मेहनत की और ये मुकाम हासिल किया। उधर बेटी के नाम रोशन करने के बाद सदफ चौधरी के घर मुबारकबाद देने वालों तांता लगा रहा।