सोने की चमक बरकरार, पहली बार सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा

knews desk : दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट और बैंकिंग क्राइसिस के बाद सोने में निवेश बढ़ती जा रही है. भारत में सोने ने दाम के मामले में अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

सोने की कीमतों में बुधवार को तगड़ा इजाफा देखने को मिला। सुबह 400 रुपये से भी अधिक के स्तर पर खुला सोना इतना बढ़ा कि उसने 50 हजार का स्तर भी तोड़ दिया। ऐसा पहली बार है कि भारत में वायदा बाजार में सोने ने 50 हजार रुपये के स्तर को छुआ है। सोने की कीमतों में 500 रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। एक वक्त ऐसा भी आया जब सोने ने 50085 का उच्चतम स्तर छू दिया। कारोबार के दौरान सोने ने 49727 का निम्नतम स्तर भी छुआ। एमसीएक्स पर सोने की कीमत में करीब 1 फीसदी का इजाफा हुआ।

सिर्फ सोना ही नहीं है, जिसमें बुधवार को तगड़ी बढ़त देखने को मिली, चांदी की कीमतों ने भी 61 हजार का स्तर तोड़ दिया और सितंबर में डिलीवर होने वाली चांदी एमसीएक्स पर करीब 6 फीसदी की तेजी यानी 3400 रुपये की बढ़ के साथ 61,130 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची।

अमेरिका में सिलिकन वैली बैंक और सिंग्नेचर बैंक के क्राइसिस के बाद दिग्गज स्विक इंवेस्टमेंट बैंक क्रडिट सुइस में भी संकट देखने को मिला. बैंकिंग क्राइसिस के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है जिसमें भारतीय बाजार भी शामिल है. निवेशक स्टॉक्स बेचकर सोना में निवेश बढ़ा रहे हैं.

मौजूदा वैश्विक हालात के मद्देनजर सोने में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जा रहा है. अमेरिका में बॉन्ड रेट गिर रहा है तो डॉलर इंडेक्स में भी गिरावट है. वहीं 22 मार्च को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लेकर फैसला लेने वाला है जिसमें एक चौथाई फीसदी ब्याज दरें में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सिक्योरिटिज मार्केट से निवेशक बेचकर निकल सकते हैं तो सोना में निवेश को बढ़ा सकते हैं. इन उम्मीदों के चलते भी सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है.

About Post Author