दिल्ली, राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान में सियासत रूकने का नाम नही ले रही है. इसके खिलाफ बीजेपी ने आज दिल्ली में प्रेस क्रॉन्फ्रेस की. प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
कांग्रेस राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेस के खिलाफ बीजेपी ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर पलटवार किया. प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश जा कर भारत का अपमान किया है. इसके लिए इनको मांफी मांगनी चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं करते है तो बीजेपी उनके खिलाफ अभियान चलाएंगी और कांग्रेस को पूरी तरह से एक्सपोस करेंगी.
रविशंकर ने आगे आरोप लगाया कि राहुल ने विदेश में भारत के लोकतंत्र का अपमान किया था. रविशंकर ने कहा, ‘राहुल की आदत हो गई है कि विदेश में भारत की जनता, लोकतंत्र का अपमान करें.
राहुल गांधी ने बयान पर माफी मांगे- बीजेपी
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने आज भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश वाले बयान पर खेद नहीं जताया. रविशंकर आगे बोले, ‘बीजेपी की मांग है कि राहुल माफी मांगे. उनके माफीनामे के लिए बीजेपी कैंपेन चलाएगी.’