मंत्री नंदी व राजा भैया दोनों के समर्थकों में जमकर मारपीट

 

बयान के बाद गर्माया मामला

प्रयागराज:  सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक, हज मंत्रालय संभालने वाले कद्दावर मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने पूर्व मंत्री व जनसत्ता पार्टी के संरक्षक राजा भैया पर विवादित बयान दे दिया था जिसके बाद से राजा भैया और मंत्री नंदी के समर्थकों में ठनी हुई है। मीटिंग के दौरान दिये गये उनके बयान के बाद से राजा भैया समर्थकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। कोई मंत्री नंदी को प्रयागराज में ही देख लेने की धमकी दे रहा है, तो कोई उन्हें प्रतापगढ़ से होकर लखनऊ जाने की चुनौती दे रहा है।

कल दोनों के समर्थकों में हुई जमकर मारपीट

हमारे विशिष्ट सूत्रों के मुताबिक राजा भैया व मंत्री नंदी दोनों के समर्थकों में इसी बात को लेकर चल रही तनातनी कल प्रयागराज में उस वक्त बढ़ गयी जब राजा भैया के कुछ समर्थक मंत्री नंदी के आवास के बाहर पहुँच गये और उनके विरोध में नारेबाजी कर दी। जिसके बाद वहाँ मौजूद उनके समर्थकों ने पहले तो समझाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी जब नारेबाजी होती रही तो मंत्री नंदी समर्थक भी राजा भैया समर्थको से भिड़ गये, इस दौरान दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस नारेबाजी करने वाले लोगों को पकड़कर थाने ले गई और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने वालों पर आगे की कार्रवाई शुरू की।

About Post Author