sports desk, भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शुक्रवार को नई दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं और वह उम्र को लेकर चल रही चर्चाओं पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं| इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि “उन्होंने संन्यास की तिथि तय नहीं की है और वह एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहते हैं|”
टेस्ट मैच से पहले पुजारा और उनकी पत्नी पूजा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की| पुजारा ने ट्वीट किया, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी| मैं अपने 100वें टेस्ट से पहले आपसे बातचीत और मिले प्रोत्साहन को संजो कर रखूंगा धन्यवाद PMOIndia.”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “आज पूजा और आपसे मिलकर खुशी हुई. आपके 100वें टेस्ट और आपके करियर के लिए शुभकामनाएं चेतेश्वर पुजारा.”
Delighted to have met Puja and you today. Best wishes for your 100th Test and your career.@cheteshwar1 https://t.co/Ecnv7XWLfv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023
पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, “मैं अपने लिए लक्ष्य तय नहीं करना चाहता हूं| मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं| मैं कितने समय तक खेलूंगा के बारे में सोचने के बजाय मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं|”
उन्होंने कहा, “खेल का लुत्फ उठाना महत्वपूर्ण है| अपने खेल के चरम पर रहना महत्वपूर्ण है और फिर जब आप अपना योगदान देने में सक्षम नहीं रहते या अपनी योग्यता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आप अपने अगले कदम के बारे में सोच सकते हैं| मैं अभी 35 साल का हूं और अभी मेरे पास समय है|”
पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारत की तरफ से 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन जाएंगे|
पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू भी किया था और अब अपना 100वां टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे| इसके बाद उन्होंने टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई| उनके 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनने के लिए उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद रहेगा|
पुजारा ने कहा, “हां, यह मेरा 100वां टेस्ट मैच होगा लेकिन तब भी आपको टीम के लिए भूमिका निभानी पड़ेगी और आपको उस पर अधिक ध्यान देना होगा| हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला खेल रहे हैं|”
उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मेरा 100वां टेस्ट मैच होगा लेकिन इसके बाद हमें दो और टेस्ट मैच खेलने हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे|”