फ्लिपकार्ट ने की धोखाधड़ी, मंगाया था 87 हज़ार का कैमरा आया पत्थर

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर के सिविल लाइंस में एक शख्स ने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से एक मिररलेस  कैमरा आर्डर किया था। पार्सल लेकर पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय के सामने पैक खोला तो उसमें पत्थर निकला। यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा दी है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि अंद्रेश कुमार राय ने 4 फरवरी 2023 को फ्लिपकार्ट पर 87,990 रुपये का एक कैमरा सिविल लाइंस के संगम दुबे के नाम पर बुक कराया था। अंद्रेश ने इसका पूरा भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से भर दिया था।

मगर 8 फरवरी को जब बुक कराया कैमरा लेकर जब डिलीवरी ब्वॉय संगम दुबे के घर पहुंच गया। उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही सील गत्ता खोला तो उसमें कैमरे और लेंस की जगह दो वजनदार पत्थर रखे मिले। यह देखकर संगम दंग रह गया।

इसके बाद इसकी शिकायत  फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर और इकार्ट मैनेजर से की गई। समाधान न होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।